<p>कोरोना के संकट के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया। सभी सदस्यों और अफसरों की थर्मल स्क्रीन व सोशल डिस्टेंसिंग के बाद ही सदन में जाने की इजाज़त दी गई। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए सदस्यों के स्वागत के साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह भी सत्र में भाग लेने पहुंचे। सत्ता पक्ष की तरफ से कोरोना पॉजिटिव मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के अलावा सभी मंत्री मौजूद रहे। विपक्ष की ओर से बीमार चल रहे सुजान पठानियां और कारोना पॉजिटिव लखविंदर राणा नहीं पहुंचे।</p>
<p>सदन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, ठियोग के विधायक रहे राकेश वर्मा और सदस्य रहे चंद्रवर्कर की निधन पर शोकोदगार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व राष्ट्रपति सहित दो सदस्यों के निधन पर दुःख व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को भी श्रदांजलि दी।</p>
<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से हिमाचल में 53 लोगों की मौत हुई। उनकी आत्मशांति पर भी उन्होंने शोक व्यक्त किया। देश और प्रदेश में लगातार मामले बढ़ रहे है। ऐसे में ज़्यादा ऐतिहात बरतने की ज़रूरत है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित हिमाचल के दो नेताओं के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी छोटा कद और बाद व्यक्तित्व थे। सभी सदस्यों ने इस शोकोदगार में दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना की।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>भावुक हुए पूर्व विधायक </strong></span></p>
<div class=”c1et5uql cxmmr5t8 hcukyx3x o9v6fnle oygrvhab”>हिमाचल विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान शोकोदगार हुआ जिसमें कई सदस्यों ने भाग लिया। ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा पर बोलने के लिए बलवीर वर्मा खड़े हुए। उन्होंने राकेश वर्मा के जीवन प्रकाश डालना शुरू किया। इस दौरान वह बोलते हुए भावुक हो गए। कुछ देर तक तो बलवीर वर्मा के मुंह से शब्द तक नही निकले। उन्होंने राकेश वर्मा के साथ बिताए पलो को याद किया व रो पड़े</div>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…