इंदौरा में जमकर अवैध खनन हो रहा है। इसको बिलकुल खत्म किया जाए। सरकार इसको जल्द रोके। ये सवाल इंदौरा की भाजपा विधायक रीता धीमान ने उद्योग मंत्री से किया। जवाब में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि मौजूदा सरकार ने अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया है। इंदौरा में 16 क्रेशर हैं जिनमें से 9 चल रहे हैं। आगे से किसी को नया क्रेशर नहीं दिया जाएगा।
इस पर नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि इस क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं के कई क्रेशर हैं। मौजूद सरकार के समय में 70 फ़ीसदी तक अवैध खनन कम हुआ है। इस पर राकेश सिंघा ने भी कहा कि अवैध खनन पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में अवैध खनन बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।