Follow Us:

‘मिशन रिपीट के लिए तैयार रहे कार्यकर्ता, कांग्रेस को अपना कार्यकाल की महंगाई देखनी चाहिए’

जसबीर |

प्रदेश में मिशन रिपीट के लिए पीएम मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार की छवि बहुत अच्छी है। प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ता नेता आने वाले समय में लोगों तक पहुंच कर भाजपा को दोबारा सत्ता में लाएंगे। पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिशन रिपीट के लिए तैयार रहें। ये बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में कही।  वहीं प्रदेश में कई नेताओं के नाराजगी को खारिज करते हुए कहा कि सभी नेता खुश है कोई नाराज नहीं है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मिशन रिपीट के लिए भाजपा ने एकजुट होकर रणनीति बनाई है और सभी ने मिलजुल कर सरकार बनाने के लिए अपना योगदान देने की बात कही है। मिशन रिपीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के दायित्व को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी किसी कार्यकर्ता को देता है वह निभानी पड़ती है।

मिशन रिपीट और महंगाई को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपना कार्यकाल को देखना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के समय में बैकों को करोडों रूपये के घोटाले में छोड़ कर गए थे तो बैंकों की हालत दयनीय थी।  मोदी सरकार में महगाई नियंत्रण में है और आज पैट्रालियम के दाम बढ़े हैं तो भी स्थिति नियंत्रण में है।

एनआईटी में पूर्व डायरेक्टर के समय की अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट में देरी पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के चलते इस जांच में देरी हुई है । कोरोना की दूसरी लहर के चलते कामकाज में बाधा आई है लेकिन जैसे ही स्थिति सुधर रही है तो जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।