Follow Us:

‘कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर जल्द होगी घोषणा’

नवनीत बत्ता |

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर जल्द ही एक बड़ी घोषणा की जाएगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी को मॉडल बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और 20 दिन के अंदर एजेंसी अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। 350 से 400 करोड़ रुपए सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि उस पर काम शुरू हो सके।

कांगड़ा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ने कहा कि उनके प्रयास हैं कि कांगड़ा एयरपोर्ट पर बड़े जहाज़ उतरें। इसके चलते कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर जल्द बड़ा ऐलान होगा। उन्हें केंद्र सरकार ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और धर्मशाला एयरपोर्ट के लिए बड़ी खुशखबरी जल्द ही देंगे।

नवंबर माह में होने वाली इन्वेस्टर मीट को लेकर  निवेश करने वाले निवेशकों को फुल पैकेज मिलेगा। हिमाचल में इन्वेस्टर मीट के लिए निवेशकों के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।