कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। हमीरपुर के टाउन हाल में कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार होती तो सबसे पहले वैक्सीनेशन विदेश से मंगवाई जाती और फिर सबसे पहले गांधी परिवार को वैक्सीनेशन लगाई जाती। लेकिन पीएम मोदी ने पूरे देश की चिंता करते हुए वैक्सीनेशन मुहैया करवा कर राहत प्रदान की है। आज वैक्सीन में देश ने बढ़िया काम किया है और भारत के बाहर भी दवाई विदेशों में जा रही है।
चुनाव आयोग के द्वारा बंगाल में नौ चरणों में मतदान पर ममता बैनर्जी के भाजपा को फायदा पहुंचाने के लगाए जा रहे आरोपों पर अनुराग ने कहा कि हार को देखकर छटपटाकर बेतुकी बयानबाजी कर रही है। एक के बाद दूसरा नेता तृणमूल कांग्रेस को छोडकर भाजपा में शामिल हो रहा है जिससे ममता बौखला गई है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल के लोग ममता से मुक्ति चाहते हैं और बंगाल में जल्द ही कमल खिलेगा।
मोदी सरकार की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक अधिकारिता के बजट में 28 प्रतिशत बढ़ोतरी की है तो दिव्यांग जनों के लिए सुविधा के लिए भी तीस प्रतिशत वृद्वि की है। दिव्यांगजनों को लाभ देने के लिए सर्वेक्षण कर लाभ दिया है जिसके चलते ही आज तीस लाख रूपये के उपकरण बांटे गए है। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने 41 पात्र लोगों को हाईटेक व्हील चेयर के अलावा स्मार्ट फोन, छडियां के अलावा 30 लाख रूपये का सामान वितरित किया गया।