Follow Us:

अनुराग ठाकुर को मिलेगा सांसद रत्न अवॉर्ड, हमीरपुर बीजेपी ने दी बधाई

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर को सांसद रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ये अवॉर्ड शनिवार को चेन्नई के राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। उनके इस अवार्ड पर हमीरपुर बीजेपी ने उन्हें बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि एक छोटे से प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर को ये अवॉर्ड मिलेगा जो काफ़ी सम्मान की बात है। इससे पहले हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल को भी ये अवार्ड मिलने की बात कही गई थी, जो महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं।

मई 2010 में इस अवार्ड को शुरु किया गया था । शुरुआत मैं इस सम्मान को बड़ा नहीं माना जाता था। लेकिन वक्त के साथ इस अवार्ड की प्रतिष्ठा संसद और विधानसभा, दोनों जगह  में बढ़ती गई और आज के दौर में यह एक प्रतिष्ठित अवार्ड सांसदों के काम के आधार पर दिआ जाता है। बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद ने इस अवॉर्ड को प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन और ई-मैगजीन के साथ मिलकर इनीशिएट किया था जो कि आज एक बड़ा अवार्ड बन चुका है।