Follow Us:

अनुराग की लाइब्रेरी में मिलेंगी कई किस्म की किताबें…

डेस्क |

मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री और हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर के कहने पर लोगों ने उन्हें किताबें भेंट करना शुरू कर दी हैं। ये किताबे हमीरपुर में बनने वाली लाइब्रेरी में रख़ी जाएंगी, जिससे बच्चों को मदद मिल पाएगी। हाल ही में कुछ जाने माने लोगों ने उन्हें किताबें भेंट की जिनमें क्रिकेटर VVS लक्शमन, शेड्स ऑफ सैफ़रन शामिल हैं।

आगामी दिनों में जो भी किताबें सांसद अनुराग ठाकुर के मिलेंगी वे सभी इसी लाईब्रेरी में रख़ी जाएंगी। याद रहे कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीटर हैंडल में उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि अग़र उनसे कोई मिलता है तो उन्हें बुके के बजाय बुक यानी एक किताब भेंट करें। ये किताबें उनके संसदीय क्षेत्र में SMILE सांसद मोबाइल लाइब्रेरी फॉर एजूकेशन में रख़ी जाएंगी और इससे बच्चों को सुविधा मिल पाएगी।