मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री बनने के बाद सांसद अनुराग ठाकुर जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे। एक ओर जहां उन्होंने नड्डा को जीत की बधाई दी, वहीं उनके राज्यमंत्री बनने पर भी धन्यवाद किया। सांसद अनुराग ठाकुर ने नड्डा से मुलाक़ात कर प्रदेश के साथ-साथ कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इन नेताओं की मुलाक़ात प्रदेश की राजनीति काफी प्रभावशाली देखी जा रही है। क्योंकि AIIMS को लेकर ही इन नेताओं में काफी खींचातनी होती रही है।
वहीं, इसमें कोई दो राय नहीं कि नड्डा मोदी-शाह के ख़ास नेताओं में जाने जाते हैं और अमित शाह के कहने पर बेशक अनुराग को ये पद मिला हो। लेकिन इसमें नड्डा का बड़ा योगदान माना जा रहा है। हालांकि, अभी उन्हें मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया, लेकिन उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। इसकी एक वजह ये भी है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में इन चुनावों के दौरान बेहतरीन फ़ीडबैक दिया है।