Follow Us:

‘कांग्रेस के DNA में है प्रॉब्लम, रोम-रोम में बसा है भ्रष्टाचार’

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। चंडीगढ़ के युवा सम्मेलन में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा दलाली करने का ही काम किया है। फिर चाहे बोफर्स की बात करें या फिर आज़ादी के समय नेहरू गांधी के की। कांग्रेस के डीएनए में ही प्रॉब्लम है और भ्रष्टाचार इन के रोम-रोम में बसा हुआ है।

वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आज लालू, केजरीवाल, ममता सभी भ्रष्टाचारी लोग एक मंच पर बीजेपी के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। ये सब एक ठग बंधन बनाकर प्रदेश और देश की जनता को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं।

उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुई शहादत के बाद देश में माहौल बदला हुआ है और युवा जो हमेशा ही इस तरह के मौकों पर आगे रहे हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी पूरी ताकत तिरंगे की छत के नीचे दिखाई है और युवाओं की ही ताकत है, जिसके कारण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़े फैसले देश के पक्ष में ले रहे हैं।