Follow Us:

हिमाचल की धोनी हैं क्रिकेटर सुषमा वर्मा: अनुराग

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को बड़सर कॉलेज के एनुअल फंक्शन में हिस्सा लिया और हिमाचल में खेलों को आगे ले जाने की बात कही। सांसद ने कहा कि हिमाचल में 4 साल पहले महिला क्रिकेट एकेडमी खुली थी और उस समय में महिलाओं में ज्यादा जोश देखने को मिला। उसी का नतीजा है कि सुषमा वर्मा जैसी खिलाड़ी हिमाचल के पास हैं। हिमाचल की महिला खिलाड़ियों में उन्हें धोनी की तरह माना जाता है। इसलिए सभी को खेलों में हिस्सा लेना चाहिए और हिमाचल को प्रेसेंट करना चाहिए।

अनुराग ने कहा कि कॉलेज में जो भी कमियां हैं, उन्हें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा तथा जल्द इन्हें सॉल्व करने की मांग की जाएगी। वे अब जल्द ही प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में कैरियर काउंसलर भेजने पर काम करेंगे, ताकि हमारा युवा आने वाले समय में सिर्फ इंजीनियरिंग, डॉक्टर या टीचिंग जैसे प्रवचन तक ही सीमित ना रहे और दूसरी फील्ड्स में अपना योगदान दें।