हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने पीएनबी घोटाले पर बयान दिया है। सांसद ने कहा कि ये खेल कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुआ था, बीजेपी के कार्यकाल में तो इसे उजागर किया गया है। कांग्रेस के कार्यकाल में विजय माल्या जैसे लोगों को घर बैठे लोन मिल जाता था, लेकिन अब मोदी सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जिसके चलते ऐसे मामले उजागर हो रहे हैं।
सांसद ने भविष्य में ऐसे घोटाले ना हो, इसके लिए बैंकिंग प्रणाली में बदलाव लाने की जरूरत है। बैंकिंग सिस्टम ऐसे सुधार करें कि उसमें देश के बैंकों का पैसा ग़लत लोगों के तक न पहुंचे। इसके अलावा सांसद ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के सभी जिले में मैदान तैयार करने और जिला समिति को सक्रिय करने की बात कही।