हिमाचल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने बाद हिमाचल के चारों सांसदों ने दिल्ली में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की। सांसद अनुराग ठाकुर जीतने के बाद पिछले कल ही दिल्ली रवाना हो चुके थे, जबकि बाकी सांसद शनिवार को दिल्ली पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद सभी सांसद और जयराम ठाकुर सेंट्रल हॉल में एक मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
मीटिंग के बाद सांसदों रात को प्रधानमंत्री के साथ डिनर करेंगे जहां अगली तैयारियों पर चर्चा होगी। फिलहाल मंत्री पद पर बने सस्पेंस पर कोई बदलाव की बात नहीं सामने आ रही और नड्डा ही मंत्री पद रहने की ख़बर है। अब देखना ये है कि नड्डा के साथ बीजेपी आलाकमान अनुराग ठाकुर को क्या जिम्मेदारी देती है।
इसी बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर नज़र रहेगी, क्योंकि दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री हिमाचल कैबिनेट में बड़े फेरबदल कर सकते हैं।