मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट एयरपोर्ट मंडी एट नागचला के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस धनराशि के जारी होने से एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा। यह शब्द सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह से मुलाकात की थी और उनके समक्ष एयरपोर्ट का मामला रखा था। इसके तहत 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने 1000 करोड़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जारी कर दिया है। इससे पूर्व परिवहन मंत्रालय की मंजूरी और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी हवाई अड्डे के निर्माण को हरी झंडी देगी ।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री के केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध होने के कारण 15वें वित्त आयोग से हिमाचल को करीब 88000 करोडं की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि के जारी होने से हिमाचल में विकास की बहार चलेगी। 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नागचला एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपए जारी करने पर आभार व्यक्त किया है।