छात्रों के भविष्य को बड़े-बड़े दावे करने वाली सांसद की 'भारत दर्शन योजना' धरातल पर अब पूरी तरह ग़ायब होती नज़र आ रही है। इस योजना को हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने मार्च 2018 महीने में चलाया था, लेकिन अभी तक इसका कोई लाभ छात्रों को नहीं मिला है। इस योजना के तहत हमीरपुर लोकसभा के 250 टॉप स्टूडेंट्स जुलाई महीने में भारत दर्शन के लिए जाने वाले थे, लेकिन धरातल में इस योजना में कितनी सच्चाई है ये आपके सामने है।
यहां तक लोकसभा के टॉप करने वाले छात्र भी इसकी आस लगाए बैठे थे कब जुलाई का महीना आएगा और वे भारत दर्शन के लिए जाएंगे। नई चीजों को सीखने का हुनर रख़ने वाले छात्रों को योजना से बेहद नाराज़गी है और कई छात्रों ने तो अपने दम पर सब करने की बात भी कही है। इस संबंध में जब सांसद अनुराग ठाकुर के निजी सचिव अनुपम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि योजना पर काम चल रहा है और इस महीने के आख़िर तक ये दौरा किया जाएगा।
क्या है सांसद भारत दर्शन योजना…??
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा अपने संसदीय स्थान के 250 मेधावी छात्रों के लिए चलाई गई इस योजना के अन्तर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र देश भ्ऱमण पर निकलेंगे। इन छात्रों का चयन उनके हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परिक्षाओं के परिनाम पर आधारित रहेगा। इन 250 छात्रों का चयन हर वर्ग को ध्यान मे रख कर किया जाना था। देश भ्रमण से छात्रों को कई नई तकनीकें और राज्यों के संस्कृति को जानने का मौका मिलना था।