महीनों के इंतजार के बाद आख़िरकार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो ही गई। शिमला से सांसद सुरेश कश्यप को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी बकायदा अधिसूचना जारी हो चुकी है। सुरेश कश्यप मौजूदा वक़्त में लोकसभा के सांसद भी हैं। बिंदल की जगह पर सुरेश कश्यप की नियुक्ति हुई है।
बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह की ओर से इस विषय पर अधिसूचना जारी की गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कश्यप की नियुक्ति की है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर कई चर्चाएं चल रहे थे, लेकिन आख़िरकार सिरमौर से नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए।
ग़ौरतलब है कि स्वास्थय विभाग में हुए घोटाले के बाद तत्काल अध्यक्ष राजीव बिंदल ने 27 मई को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इंदू गोस्वामी का नाम काफी चर्चा में रहा लेकिन आख़िर में कश्यप के नाम पर मुहर लगी।