9 मार्च को पेश किया गया जयराम सरकार का पहला बजट सदन में पारित हो गया है। बजट पारित होने के बाद गुरुवार की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं, बजट पारित करने से पहले विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी किया।
विपक्ष ने शिक्षा विभाग में किए जा रहे बेतहासा तबादलों पर मंत्री से जवाब मांगा, जिसपर विपक्ष अंसतुष्ट दिखा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले रूसा को खत्म करने की बात करती रही, लेकिन अब सरकार बनते ही यू टर्न लेकर फैसले बदल रही है। शिक्षा मंत्री तबादला नीति बनाने की बात कर रहे है, बावजूद इसके धड़ाधड़ तबादलों का दौरा जारी है। हालांकि, वॉकआउट के बाद विपक्ष फिर सदन में वापिस चला गया।