हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में भी मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं में मतदान के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बुजुर्ग मतदाता पालकी में बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। जिला बिलासपुर में 100 वर्ष की आयु बाले शतकबीर कुल 83 हैं, जिनमें 23 पुरुष और 60 महिलाएं शामिल हैं।
आज के दिन विशेष रूप से पालकी वालों ने यह सेवा बिल्कुल फ्री रखी है। हालांकि यहां पालकी वाले काफी मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार पालते हैं, लेकिन आज का मतदान का महाकुंभ इसमें हाजिरी लगाने के लिए यह भी बिल्कुल फ्री सेवा दे रहे हैं।
इसके साथ ही बिलासपुर में इस बार 10 हजार 587 नए मतदाता हैं जो पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिला में 312970 मतदाता है जिनमें 153480 महिलाएं और 159497 परुष मतदाता शामिल हैं।