नैनादेवी-आनंदपुर साहब रोप-वे को बनाने के लिए पंजाब सरकार हर संभव सहायता करेगी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्राहम मोहिंद्रा ने शनिवार को परिवार सहित श्रावण मेले के पूर्व संध्या पर माता नैनादेवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को बताया था कि हिमाचल और पंजाब सरकार में रोप-वे पर सहमति बनी है। इस प्रोजेक्ट में 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसे दोनों सरकार मिल जुल कर करेंगी। हिमाचल सरकार ने 9 अगस्त को हुई कैबिनेट में बकायदा इस फैसले को मंजूरी भी दे दी है।