Follow Us:

राहुल गांधी ने PM मोदी को धोया, 1988 की ईमेल और फोटो पर दिया विस्फोटक भाषण

डेस्क |

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोलन मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर ताबड़तोड़ हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी पर चुनाव जीतना चाहते हैं और इसके लिए वे कुछ भी बोल रहे हैं। आज कल टीवी इंटरव्यू काफी ट्रेंड कर रहे हैं जिनमें वे अजीबो-गरीब जवाब देते हैं। एक तो कुछ पत्रकारों के सवाल पहले ही अजीब हैं औऱ ऊपर से हमारे प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड ही दर्ज कर दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि बालाकोट में अटैक हो रहा है औऱ पीएम कहते हैं कि बादलों से रडार से छिपने में मदद मिलेगी। रडार में हवाई जहाज नहीं दिखेगा और फ़िर उन्होंने ये बाद वायुसेना को समझाई जिन लोगों को सब पता है। उसके बाद 1988 में डिजिटल कैमरा फोटो और ई मेल की बात आ गई जिसमें प्रधानमंत्री ने सरेआम देश को मूर्ख बना दिया। ऐसे प्रधानमंत्री कौन सी दुनिया में जी रहे हैं औऱ कौन सी दुनिया के प्रधान हैं।

राहुल गांधी का भाषण…
 

  • आरबीआई से बिना पूछे की नोटबंदी, कैबिनेट मिनिस्ट को किया कमरे में बंद-लगावाए ताले…
  • अपने गुरू अडवानी की तरफ देखते भी नहीं हैं मोदी
  • मोदी सोचते हैं कि सब मैं करता हूं, इससे पहले तो सभी सरकारे और नेता सो रहे थे…
  • मुंबई में हो रहा था हमला और प्रधानमंत्री बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे…
  • अंबानी, नीरव और माल्या को दिया पैसा… लेकिन किसानों का कर्ज नहीं किया माफ़
  • हिमाचल के सेब बागवानों का कितना कर्जा माफ़ किया, बताएं मोदी
  • क्या हिमाचल में टोमोटो कैचअप की फैक्ट्री लगी..
  • अंबानी के खाते में डाला 30 हजार करोड़, क्या वो जापान की सरकार ने डाला
  • जीएसटी, नोटबंदी से हिंदुस्तान पर मारी चोट
  • हम लोग अपनी ग़लती से सीख लेते हैं, मोदी नहीं मानते अपनी ग़लती
  • मंच से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की भी की तारीफ़