निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन 12 मार्च को भरे जाएंगे और 13 मार्च को नामांकनों की जांच की जाएगी।
अधिसूचना में कहा गया है कि यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव 20 मार्च को होगा और समूची प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी कर ली जाएगी। ग़ौरतलब है कि 2 अप्रैल को राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा का कार्यकाल ख़त्म होने जा रहा है। इससे पहले आयोग ये चुनाव करवाने जा रहा है।