केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा की खाली सीट के लिए एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुख्यमंत्री जयराम और विधायकों सहित नड्डा ने विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर जेएस नेगी के समझ नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, जगत प्रकाश नड्डा ने नामांकन भरने से पहले बजट सत्र की कार्यवाही को भी देखा।
इससे पहले बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी ने सिंगल नाम का प्रस्ताव आलाकमान को भेजा, जिसपर आलाकमान ने फाइनल मुहर लगाई। नामांकन पत्र के बाद नड्डा का राज्यसभा सांसद बनना लगभग तय है, क्योंकि हिमाचल में इस बार बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में है। याद रहे कि हिमाचल में कुल 3 राज्यसभा सीटें हैं जिनमें से कांग्रेस के हाथ में हैं, जबकि एक बीजेपी के पक्ष में दोबारा बनती नज़र आ रही है।
ग़ौरतलब है कि 2 अप्रैल को नड्डा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है जिसके चलते चुनाव आयोग सीट पर चुनाव करवाने जा रहा है। अब नामांकन भर दिया गया और 20 या 23 मार्च को चुनाव होंगे और 26 तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में नड्डा का नाम एक बार फिर फाइनल है क्योंकि इस बार सरकार बीजेपी की है।