शाहपुर से बीजेपी विधायक और सरकार में शहरी व नगर नियोजन विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सरवीण चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला की अनदेखी की है जिससे कई कार्य डेढ़ साल से लटके पड़े हैं। लेकिन, अब हिमाचल में बीजेपी सरकार है औऱ अब स्मार्ट सिटी का काम स्पीड अप होगा।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान के सौ शहरों में से धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के लिए चुना था लेकिन पिछली सरकार से आज तक औपचारिकताएं भी पूर्ण नहीं पाईं। पिछली सरकार ने धर्मशाला में सड़कों के नाम पर जो सीमेंट बिछाया है, जो कांग्रेस की राजनीतिक चाह हो सकती थी।
(आगे खबरे कि लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए 209 करोड़ रूपये बैंक में है और उसका पूरा उपयोग करके धर्मशाला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जायेगा। हर प्रकार के साधन पर्यटकों को मुहैया करवाने की भी कोशिश की जाएगी। मार्च 2018 के अंत तक टेंडरिंग और डी पी आर की प्रक्रिया पूरी की जायेगा। बीजेपी का मकसद सिर्फ विकास करवाना है और राजनीति करने की कोई जरुरत नहीं है।