जयराम सरकार में सरकारी पदों पर तैनात की गई अफसरशाही की फौज किस तरह अपने काम कर रही है, इस बात का अंदाजा खुद अफसरशाहों की ग़लतियों से लगाया जा सकता है। ये ग़लती कैबिनेट बैठक के निर्णयों को लेकर पब्लिक की गई नोटिफिकेशन में सामने आया है।
दरअसल, यहां कैबिनेट बैठक के निर्णयों को तो अफसरशाहों ने अच्छे से मेंशन किया। लेकिन, जब बात कैबिनेट बैठक की तारीख़ और महीने के तो अफसरशाहों ने मनमर्जी की तारीख और मंथ तय कर दिया। नीचे दिए गए इस फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि अफसरशाहों ने पिछले 9 जुलाई को हुई बैठक में क्या तारीख़ मेंशन की है…
हालांकि, इस वाक्या के बाद तमाम विपक्ष के वो आरोप जरूर याद आते हैं, जिसमें कहा जाता है 'ये अफसरशाही की सरकार है, जिसमें अफसरों की चलती है।' बड़े-बड़े पदों पर बैठे इन अफसरशाहों को कोई पूछना वाला नहीं है।