गुरु रविदास की 643वीं जयंती प्रदेश भर में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस मोके पर शिमला मे जगह-जगह कार्यकर्म का आयोजन किया गया। कृष्णा नगर में रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की गई जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की और पूजा अर्चना की।
इस मौके पर सुरेश भारद्वाज ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से पचास हजार देने की घोषणा की। साथ ही मंदिर के साथ होने वाले कामों के लिए नगर निगम को निर्देश जारी किये। सभी अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भारद्वाज ने कहा कि सब महापुरूषों ने वर्ग भेदभाव के बिना सामाजिक उत्थान का काम किया है। रवि दास ने भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए काफी प्रयास किया है।
पहले उनकी जयंती बालमीकि समुदाय ही मानता है लेकिन अब हर समुदाय मना रहा है। कृष्णा नगर में मंदिर का काम हुआ है और इसमें कुछ काम होना बाकी है और इसके लिए ऐच्छिक निधि से पचास हजार की राशी के साथ जो डंगा लगना है उसके लिए नगर निगम को निदेश दे दिए गए हैं।