Follow Us:

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर लाने की कवायद तेज़, मंत्री खुद पहुंचे निरीक्षण करने

पी. चंद |

स्मार्ट सिटी शिमला के प्रोजेक्ट को पंख लगने लगे है। शिमला में हो रहे स्मार्ट सिटी के काम को धरातल पर उतारने के लिए खुद सुरेश भारद्वाज अधिकारियों के साथ मौक़े पर पहुंच रहे हैं। आज शिमला के लोअर बाजार में स्मार्ट सिटी के काम का निरीक्षण करने शहरी विकास मंत्री पहुंचे और अधिकारियों को जल्द व सुनियोजित तरीक़े से काम करने के दिशानिर्देश जारी किए।

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शिमला में 1000 करोड़ के कामों के टेंडर हो चुके हैं या प्रगति पर हैं। अगले दो सालों में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है। कोरोना काल में कामों में जो देरी हुई है उसकी भरपाई के लिए केन्द्र से अतिरिक्त समय मांगा जाएगा। ताकि शिमला स्मार्ट सिटी का काम समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके। शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकतर काम शुरू हो चुके है जिससे शिमला शहर का कायाकल्प होगा।