मंडी से वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम के पोते आश्रेय शर्मा ने एक बार फिर लोकसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी ठोकी है। हमीरपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में हमारे परिवार ने एक बड़ी सफ़लता बीजेपी के दिलाई है। पंडित सुखराम स्पष्ट कर चुके हैं कि हम लोग चुनाव में जाने और जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमारी दावेदारी कायम हैं।
पन्ना प्रमुख सम्मेलन से रामस्वरूप के नाम के सवाल पर आश्रेय शर्मा ने कहा कि ये मामला हाईकमान का है औऱ वे उसपर कुछ नहीं कहेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारी जो दावेदारी बनती है उसपर वे पहले की तरह क़ायम है। विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनावों में मंडी से जीत की जिम्मेदारी लेने के लिए हम तैयार हैं।
याद रहे कि मंडी में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं ने रामस्वरूप को टिकट देने के संकेत दिये थे। इसके बाद पंडित सुखराम ने भी साफ लहज़े में उनके पोते के लिए टिकट की मांग की थी, जिसपर आश्रेय शर्मा अभी भी कायम हैं।