बजट सत्र में हुए हंगामे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया। मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष के लिए 3327.47 करोड़ का अनुपूरक बजट रखा है। इस बजट में गैर योजना स्कीमों पर 1816.6 करोड़ रुपए और योजनागत स्कीमों को 1005.71 करोड़ रुपए और केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों के लिए 505.69 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
मेडिकल कॉलेज के लिए 122.97 करोड़
बजट में 122.97 करोड़ रुपए नाहन, चंबा और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण, 56.33 करोड़ रुपए उधार एवं विपणन सहकारिताओं को ऋण, 40 करोड़ रुपए केंद्रीय सड़क निधि के तहत सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्तावित है। 38.35 करोड़ रुपए बीपीएल परिवारों को गेहूं और चावल पर उपदान के लिए प्रस्तावित हैं। इसके अलावा बजट में कई और क्षेत्रों में करोड़ो की राशि दी गई है।