विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद लंबी छुट्टी बिताकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शनिवार दोपहर बाद शिमला लौट आए हैं। केरल से लौटते ही वीरभद्र सिंह ने बीजेपी नेताओं को एग्जिट पोल का जवाब दिया औऱ कहा कि चैनलों का एग्जिट पोल पूरी तरह मनिपुलेटेड हैं।
वीरभद्र ने कहा कि मैं हिमाचल की जनता की नब्ज को अच्छी तरह जानता हूं और जनता के आधार पर असली परिणाम 18 दिसंबर को पता चल जाएंगे। परिणाम आने पर एग्जिट पोल के सभी समीकरण बदल जाएंगे और कांग्रेस एक बार फिर हिमचाल में सरकार बनाएगी।
राहुल के अध्यक्ष बनने पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की ताजपोश से कांग्रेस में नए युग की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री पद पर राहुल के आक्रमक रुख का समर्थन होगा और कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी। गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह राहुल की नामांकन प्रक्रिया औऱ कांग्रेस की बैठक से नदारद रहे थे।