Follow Us:

सातवें चरण का मतदान शुरू, हिमाचल की 4 सीटों पर हैं 45 उम्मीदवार

डेस्क |

लोकसभा चुनावों के आख़िरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। 59 सीटों पर हो रहे इस मतदान में हिमाचल की चारों सीटों पर ही आज ही मतदान हो रहा है। हालांकि, सुबह सवेरे पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की मंदी दिखाई दे रही है, जिसका एक कारण यहां का मौसम भी हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार हिमाचल की 4 सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा हैं, जिनमें बीजेपी और कांग्रेस के अपने 4-4 कैंडिडेट्स हैं। प्रदेश में कुल 53 लाख 30 हजार 154 लोग इस बार वोट करेंगे और हिमाचल में अपने सांसद चुनेंगे। सुरक्षा के लिहाज़ से सभी बंदोबस्त किए गए हैं और सभी बॉर्डर सील कर दिये गए हैं। ये वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।