Follow Us:

फ़सल काट रहे हैं तो सावधान, अगले 2 घंटे में इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि

पी. चंद |

मई महीने की शुरुआत में ही किसानों पर मौसम की मार पड़ना शुरू हो गई है। जिस वक़्त भरी गर्मी रहती है…उस समय प्रदेश में बारिश का माहौल बना हुआ है और पिछले 3 दिन से लगातार बारिश और गरज-बौछार जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 2 से 3 घंटों में शिमला, सोलन, मंडी, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में भारी तूफान आ सकता है। इसके साथ ही विभाग ने इन जिलों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है। इससे पहले शिमला, मंडी, सोलन सहित कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश भी हुई थी।

वहीं, इस बेमौसमी बारिश का ख़ासतौर पर किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। कई जगहों पर लोग अपनी फ़सल काटने में जुटे हैं तो कहीं थ्रैशिंग कराने में जुटे हैं। गुरुवार को दी गई इस चेतावनी से किसानों में ज़रूर निराशा तो होगी… साथ ही साथ फ़सल पर नुकसान पहुंच सकता है। वैसे तो मौजूदा वक़्त में भरी गर्मी होती है, लेकिन इस साल मौसम ने अपना अलग रूप दिखाया है।