नियम 62 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में रामपुर के विधायक नंद लाल ने शिमला रामपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के बन्द होने का मामला उठाया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि 5 दिसंबर को लैंडस्लाइड आने से ये सड़क बन्द हो गई थी। इसके चलते पाइप भी टूट गई। फ़िलहाल सड़क छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। एक सप्ताह के भीतर सड़क को अन्य वाहनों को खोल दिया जाएगा। सिर्फ हैवी वाहनों के लिए सड़क नहीं खोली जाएगी। 15 से 18 मीटर के ढंगे का कार्य प्रगति पर है।
इसके अलावा होशियार सिंह ने पौंग डैम में मछुआरों की डूबने से हो रही मौत और अनिरुद्ध सिंह ने शिमला प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट का मामला नियम-62 के तहत उठाया। कार्यवाही के अंत मे नियम-130 के तहत इन्द्र दत्त लखनपाल, अरुण कुमार और राम लाल ठाकुर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाएंगे।