Follow Us:

वॉकआउट के बाद चला प्रश्नकाल, इन मुद्दों पर किये गए सरकार से सवाल

पी. चंद |

विपक्ष के वॉकआउट के बाद सदन में प्रश्नकाल चला। प्रश्नकाल का पहला सवाल कांगड़ा के कांग्रेसी विधायक पवन कुमार काजल का था जो कि हंगामे की भेंट चढ़ गया। लिखित सवाल में उन्होंने पूछा था कि सरकार ने ओबीसी बैकलॉग भरने की नोटिफिकेशन कब की और अब तक विभिन्न विभागों में कितने रोज़गार उपलब्ध करवाए गए…?? मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  कि तरफ से लिखित जवाब में आया कि क्रमिक विभाग द्वारा समस्त विभागों, निगमों, बोर्डोx को 9 सिंतबर 2016 को ओबीसी बैकलॉग भरने के निर्देश दिए गए। इसके तहत श्रेणी 1 में 9, श्रेणी 2 में 5, श्रेणी 3 में 247, व श्रेणी 4 में 72 अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को रोज़गार उपलब्ध करवाया गया।

दूसरा सवाल जयसिंहपुर के बीजेपी विधायक रविन्द्र रवि ने लोक निर्माण विभाग से पूछा कि शिवनगर-गंदड़ वाया सियारा-कुड़ाना सड़क को बरसात से कितना नुकसान हुआ है। इस हेतू प्राक्कलन तैयार किया गया है। सड़क को कब तक बहाल किया जाएगा।

जवाब में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि शिवनगर-गंदड़ वाया सियारा-कुड़ाना सड़क को बरसात से 1,61,19,768 रुपए का नुकसान पहुंचा है। वर्तमान में सड़क 4 किलोमीटर कुरु गांव तक ठीक करके अस्थाई बहाल कर दिया गया है। शेष बची सड़क को जल्द बहाल किया जाएगा।