Follow Us:

नहीं होगा मुख्यमंत्री के घर का घेराव, अपने पक्ष में फैसला आने पर दोनों संगठनों ने लिया निर्णय

मृत्युंजय पुरी |

छात्र संघ और यूथ कांग्रेस के हक़ में निर्णय लेने के बाद यूथ कांग्रेस और NSUI ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों संगठनों ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के घर का घेराव करने के साथ हड़ताल ख़त्म की थी। लेकिन अब सरकार ने उनके हक़ में ज्यादातर निर्णय लिया है जिसके चलते वे अब मुख्यमंत्री के घर का घेराव नहीं करेंगे। साथ ही यूथ कांग्रेस की ओर से पंकज कुमार और NSUI की ओर से राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर त्रिशेन ने इस फैसले के लिए धन्यवाद भी किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का छात्र शक्ति धन्यवाद करती है। एचपीटीयू के स्टूडेंटस को प्रोमोट करने और कोविड प्रभावित स्टूडेंटस की एक साल की फीस माफी को लेकर यूथ कांग्रेस का एनएसयूआई के साथ आंदोलन जारी रहेगा। पंकज कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कालेज स्टूडेंटस को प्रमोट करने का निर्णय छात्र शक्ति युवा शक्ति की जीत है, इसके लिए एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।