कॉलेज छात्रों को लेकर यूथ कांग्रेस और छात्र संघ NSUI का विरोध लगातार जारी है। रविवार को यूथ कांग्रेस और छात्र संघ ने इसके विरोध में शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर हवन किया। हवन का मुख्य उद्देश्य ये बताया गया है ताकि हवन वगैराह से सरकार को सद्बुद्धी आए। हवन के इस विरोध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी शामिल रहे, जबकि जिला कांग्रेस ने भी उनका साथ दिया।
याद रहे कि युवा कांग्रेस औऱ छात्र संघ की मांग है कि वे कॉलेज छात्रों को पहले की तरह प्रोमोट किया जाए या फ़िर एग्ज़ाम ऑफलाइन लिए जाएं। पिछले साल की तरह फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर को प्रोमोट करें और फाइनल ईयर के पेपर अगर लेने हैं तो ऑनलाइन हो। साथ ही दोनों संगठनों ने सरकार को चेताया है कि अगर जल्द इस पर कोई बात नहीं बनी तो आंदोलन तेज होगा। वहीं, सरकार फिलहाल तो ऐसे मुद्दों पर ग़ौर न करके अपने पार्टी कामकाज़ में ज्यादा व्यस्त नज़र आ रही है। न तो मंत्री और न ही प्रदेश के मुखिया का इस संबंध में अभी तक कोई जवाब आया है।