एक्साइज नीतियों में किए गए बदलाव और अवैध ख़नन पर युवा कांग्रेस विरोध लगातार जारी है। गुरुवार को युवा कांग्रेस ने नालागढ़ में रैली निकाली औऱ जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवा अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गले में पोस्टर लटकाकर विरोध जताया और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
मनीष ठाकुर ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि सरकार ने शराब को सस्ता किया। जनता की जो मांग है उन चीजों को सस्ता किया जाना चाहिए थे। सरकार को चाहिए था राशन सस्ता करते, सीमेंट के दाम में कमी आती लेकिन यहां उल्टा शराब के दाम कम किये गए। जनता को उम्मीद थी कि दिल्ली में मुख्यमंत्री कुछ सीख कर आएंगे लेकिन यहां शराब सस्ती करके जनता की उम्मीदों पर जयराम ठाकुर ने पानी फ़ेर दिया।
ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर का तर्क है कि इससे तस्करी रूकेगी। लेकिन साफ़ तौर पर मुख्यमंत्री ये कहना चाहते हैं कि उनकी पुलिस इन तस्करियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम है। प्रदेश कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और पुलिस ने तस्करियां रोके नहीं रुक रहीं। युवा कांग्रेस सरकार के इन फैसलों का विरोध करती है।