हिमाचल विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा भी फुल ऑन अटैकिंग मोड में आ चुके हैं। एक तरफ शिमला में सांसद ने मोदी सरकार की नीतियों को जन-विरोधी करार देते हुए चुनावों में उतरने की बात कही, तो दूसरी तरफ हिमाचल में कांग्रेस नेताओं के अहमियत को भी दर्शाया।
सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में चेहरों पर चुनाव लड़ने की बात आती है तो यहां पर चेहरों की कमी नहीं है। हालांकि, वीरभद्र सिंह जी यहां के मुख्यमंत्री हैं और हिमाचल चुनाव में वही मुख्य चेहरा होंगे। साथ ही सांसद ने बीजेपी को भी नसीहत दी कि जब गुजरात में बीजेपी सीएम का ऐलान कर सकती है तो हिमाचल में क्यों नहीं।
सीएम के केस पर बोले सांसद
मुख्यमंत्री पर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सांसद ने कहा कि अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर काम करेगी और सरकार की उप्लब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। गौर रहे कि मुख्यमंत्री को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिया गया था और वे जमानत पर चल रहे हैं।