Follow Us:

भाजपा को अगले माह मिल जाएगा नया अध्यक्ष, चुनाव में मिली हार के बाद संगठन में भी हो सकता है बड़ा बदलाव

डेस्क |

विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कार्यकाल भी इसी महीने खत्म हो रहा है. जनवरी में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना है, लेकिन इससे पहले ही चर्चा है कि पार्टी हाईकमान चुनाव परिणाम को देखते हुए संगठन में बदलाव कर सकता है. नए अध्यक्ष के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा, राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल व त्रिलोक जम्वाल का नाम चर्चा में है.
भाजपा को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष…
सुरेश कश्यप को प्रदेश भाजपा की कमान तीन वर्ष पहले सौंपी थी. हालांकि, उस समय भी भाजपा का एक धड़ा रणधीर शर्मा को अध्यक्ष बनाने के लिए लाबिंग कर रहा था. ऐसे में इस बार इनके नाम पर विचार किया जा सकता है. इसी तरह जातीय समीकरण देखें तो पार्टी का एक धड़ा इस बार भी अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित नेता को इस पद पर देखना चाहता है. अगर ऐसा होता है तो राज्यसभा सदस्य डा. सिकंदर कुमार को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. वह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.
राकेश जम्वाल के नाम पर लग सकती है मुहर…
यदि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पसंद में से किसी को अध्यक्ष बनाया जाता है तो सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के नाम पर मुहर लगा सकती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पसंद त्रिलोक जम्वाल हो सकते हैं. यदि हाईकमान खुद निर्णय लेता है तो राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी को भी पहाड़ी राज्य में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है.