हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बजट सत्र को लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश की नवनिर्वाचित जयराम सरकार का पहला बजट सत्र 6 मार्च से शिमला में शुरू होगा।
इसके मुताबिक 6 मार्च से शुरू होने वाला बजट सत्र 5 अप्रैल तक चलेगा जिसमें कुल 17 बैठकें होगी। वित्तीय वर्ष 2017-18 का अनुपूरक बजट 6 मार्च को पेश किया जाएगा। जबकि आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का आम बजट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 9 मार्च को पेश किया जाएगा।
हिमाचल विधानसभा सचिव सुंदर सिंह वर्मा ने बताया कि वित्त मंत्री का जिम्मा मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है सत्र के दौरान दो दिन प्राइवेट मेंबर्स बिज़नेस के लिए रखे गए हैं। जबकि 17 से 25 मार्च तक अवकाश रहेगा। सत्र के दौरान कई जनहित के मुद्दों पर चर्चा होगी।