Follow Us:

बजट सत्र हुआ छोटा, अब होंगी सिर्फ 13 बैठकें, 9 फरवरी को पेश होगा बजट

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र छोटा कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा से जारी अधिसूचना  में इसकी जानकारी दी गयी है । अधिसूचना में बैठकों के संसोधन की जानकारी दी गयी है।  विधानसभा का बजट सत्र 4 से 18 फरवरी तक चलेगा।

4 फरवरी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण से बजट सत्र शुरू होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का दूसरा बजट 9 फरवरी को पेश करेंगे।  पहले कैबिनेट बैठक में बजट सत्र को 4 से 27 फरवरी तक चलाने का फैसला हुआ था।  जो बदलकर  18 फरवरी तक कर दिया गया है।  इस दौरान 13 बैठक होंगी।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के कारण सत्र को छोटा किया गया है । क्योंकि फरवरी के आखरी हफ्ते या मार्च के शुरुआती हफ्तों में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में उतरना भी है।