हिमाचल में पिछले कल ही लेकसभा चुनाव सम्पन्न हुए। प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 45 उम्मीदवारों में तुलसी राम शर्मा ने रिज़ल्ट से पहले ही हार मान कर काफी सुर्ख़ियां बटोरी है। यूं तो रिज़ल्ट निकलने में अभी दो दिन हैं। वैसे तो उम्मीदवार अपनी जीत का ही दावा करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आल इंडिया फ़ॉरवर्ड ब्लाक पार्टी के उम्मीदवार तुलसी राम शर्मा रिज़ल्ट से पहले ही अपनी हार का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी पार्टी ने सिर्फ़ 25 झंडे और 25 स्टिकर उन्हें चुनाव सामग्री के नाम पर भेजे।
अब तक करीब सात लाख रुपए का चुनावी ख़र्च रजिस्टर में दर्ज़ करवा चुके तुलसी राम शर्मा का चुनाव निशान बेशक शेर था लेकिन रिज़ल्ट से पहले ही उनका हार मानना उनके दिल को तसल्ली देता प्रतीत हो रहा है। गौरतलब है कि तुलसी राम ने इससे पहले तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ा है लेकिन तीनों ही बार ज़मानत ज़ब्त करवा बैठे। इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से अनुराग ठाकुर व राम लाल ठाकुर को चित्त करने के इरादे से मैदान में उतरे तुलसी राम शर्मा ने रिज़ल्ट से पहले ही स्वयं को चित्त घोषित कर दिया है ।