हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अधिकांश स्टार प्रचारक हिमाचल में चुनावी हुंकार को बल दे रहे है। पिछले कल जहां केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस से हिसाब मांगा, वहीं अब राजनाथ सिंह ने बैजनाथ में कांग्रेसी नेताओं के प्रचार को भ्रष्टाचारी वोटिंग अपील करार दिया है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुखिया पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वो वोट मांग रहे हैं, लेकिन अब भ्रष्टाचारियों को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस की सरकारे जहां भी हैं, वहां-वहां मुख्यमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस बार हिमाचल में लोकसभा चुनावों की तरह बीजेपी की जीत होगी और पूरी तरह से स्वच्छ तथा साफ सुथरी सरकार बनाकर कांग्रेस मुक्त हिमाचल बनेगा।
पाकिस्तान पर राजनाथ का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पाकिस्तान को अब सफेद झंडा नहीं दिखाया जाएगा बल्कि गोली से सबक सिखाया जाएगा। इसके अलावा राजनाथ ने जनसभा में मौजूद लोगों से बीजेपी प्रत्याशी मुलखराज प्रेमी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।