हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के डायरेक्टर एवं संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश नायक ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सुखराम परिवार में दम है तो अनिल शर्मा को विधायकी पद से इस्तीफा दिलवा करके पुनः चुनाव मैदान में उतारें। नायक का कहना है कि सुखराम परिवार में दम है तो विधानसभा का चुनाव अपने दम पर सदर मंडी से जीत कर दिखाएं। उन्होंने कहा है कि सुखराम परिवार का यह अंतिम दौर का चुनाव है। जिसके लिए स्वयं सुखराम जिम्मेदार है।
नायक का कहना है कि अनिल शर्मा को मुख्यमंत्री के ऊपर इस तरह से बयान बाजी करना शोभा नहीं देता है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री बन कर उभरे हैं जिन्होंने मात्र अपने 1 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार से 20,000 करोड़ रुपए की योजना प्रदेश के लिए मंजूर करवाई है।
नायक ने खुले मंच से कांग्रेसी नेताओं को चुनौती दी है कि अगर कांग्रेस के नेता में दम है तो वह खुली बहस करें। खुले मंच पर बहस बाजी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता तैयार हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस राज में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ था। वहीं दूसरी ओर जयराम सरकार ने विकीस के कार्य किए हैं।