प्रदेश बीजेपी की चुनाव प्रबंधन की बैठक में प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे की अध्यक्षता में सैंकड़ों लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी में शामिल सदस्यों में प्रमुख रूप से सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की भाभी ज्योति सेन, वीर विक्रम सेन, पृथ्वी सेन नें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस बैठक में जनता ने बढ़ चढ़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इसमें प्रमुख रूप से प्रतिभा सिंह की भाभी ज्योति सेन, वीर विक्रम सेन, पृथ्वी विक्रम सेन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इनके अलावा नहर सिंह चौधरी अध्यक्ष आरती संघ सब्जी मंडी ढली, मदन लाल वर्मा अध्यक्ष ट्रक ऑपरेटर यूनियन ढली,राम लोक पल्लेदार यूनियन सब्ज़ी मंडी, सेवक राम वर्मा अध्यक्ष सब्ज़ी मंडी।
कर्मचारी संघ ढली, शिव लाल शर्मा रिटायर्ड एडिशनल SE बिजली बोर्ड, विकास शर्मा, मनीष चौधरी, सुशील कुमार, आर के राठौड़, कैलाश शर्मा, रामलाल ठाकुर, मदन लाल, राजेश कुमार सूद, राज नारायण वर्मा, सुरेश कुमार भागड़ा, सुशील सूद, नारायण सिंह, बालकृष्ण, श्यामलाल, मनोज कुमार, संतोष कुमार, प्यार चंद, अमन सूद, पंकज सुखचैन के साथ आरती संघ ढली और ट्रक ऑपरेटर यूनियन ढली के सदस्यों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार की सकारात्मक नीतियों को देखते हुए बीजेपी में बढ़-चढ़कर जनता जुड़ रही है, यह अपने आप में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। पांडे ने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की 50 से अधिक सीटें आनी तय हैं। उन्होंने कहा कि सभी नए सदस्यों का बीजेपी पार्टी में स्वागत करती है। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर विशेष रुप में उपस्थित रहे।