<p>देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कोने-कोने में जाने की नौबत आई। तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। </p>
<p>पीएम मोदी रविवार शाम को 'मैं भी चौकीदार' टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं। पीएम मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 500 जगह पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम पांच सौ सेंटरों से धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं और हर सेंटर से वह लोगों से उनके सवाल सुन रहे हैं।</p>
<p>उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए देश और सेवा 100 करोड़ भारतीय सबसे पहले हैं। मुंबई के अजय दवे की ओर से बालाकोट स्ट्राइक को लेकर फैसला लेने के रिस्क पर पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि यदि मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता तो फिर वह मोदी नहीं होता। यही नहीं, अरुणाचल की एक छात्रा के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने एक बार फिर सरकार बनने की स्थिति में अपने 5 साल की योजनाओं का ब्योरा दिया।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>'क्रप्शन पर कसूंगा शिकंजा, दोगुनी होगी किसानों की आय'</strong></span></p>
<p>पीएम मोदी ने कहा, '2014 से 2019 तक कुछ लोगों को जेल के दरवाजे तक ले गया हूं। आने वाले समय में देश के लोगों को लूटने वालों के प्रति और सख्ती बरतना, देश को 5 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने की ओर ले जाना, देश की एजुकेशन को ग्लोबल बेंचमार्क पर ले जाना, मेरे 5 साल गड्ढे भरने में लग गए और अब अगले 5 साल तक देश को रफ्तार पकड़ाने का काम करूंगा।'</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>'नफा-नुकसान सोचता तो मोदी फिर मोदी न होता'</strong></span></p>
<p>पीएम मोदी ने कहा, 'बालाकोट मैंने नहीं बल्कि देश के जवानों ने किया है। हम सभी की तरफ से उनको सैल्यूट। जहां तक निर्णय का सवाल है तो यदि मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता तो फिर वह मोदी नहीं होता। अगर यही राजनीतिक पैंतरेबाजी से देश चलाना होता और नफा-नुकसान जोड़कर देश चलाना होता तो मोदी के पीएम बनने की कोई जरूरत नहीं थी। मेरे लिए देश सबसे ऊपर है।'</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>आतंक पर हमला वहां किया, जहां से खेल चल रहा था</strong></span></p>
<p>पीएम मोदी ने कहा, 'मैं यह फैसला इसलिए कर पाया क्योंकि मुझे अपनी सेना पर भरोसा है। उन्हें छूट इसलिए दी क्योंकि मुझे उनके अनुशासन पर भरोसा है।' पीएम ने कहा, 'आतंकी उरी में आएं और मुंबई में आएं, लोगों को मारकर चले जाएं। सेना लड़ रही है और आतंकियों से निपट रही है, लेकिन मैंने सोचा कि यह आतंकी जहां से कंट्रोल होते हैं वहीं से निपटा जाए।' पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में ऐसी जगह पर वार किया है कि पता चल गया कि वहां आतंकी कैंप चलते हैं। उन्हें छिपाना पड़ रहा है। लेकिन दुर्भाग्य है कि हमारे देश में मोदी को गाली देने में उत्साही लोग अपने बयानों से पाक की मदद कर रहे हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मोदी बोले, चुनाव बाद लौट जाती है अवॉर्ड वापसी गैंग</strong></span></p>
<p>आगरा के राजेश वाल्मीकि की ओर से कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'उनके झूठ को समझना होगा। उनका झूठ बहुत सीजनल होता है, जैसे पटाखे और पतंग का सीजन आता है। एक बार चुनाव से पहले उन्होंने असहिष्णुता का मुद्दा उठाया। चुनाव खत्म हुआ तो यह भी खत्म। फिर बिहार चुनाव से पहले आरक्षण और संविधान खत्म करने की बात कही।'</p>
<p>पीएम मोदी ने कांग्रेस राज में क्रप्शन पर हमला बोलते हुए कहा कि हम डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर कर रहे हैं और वह डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर स्कीम चलाते थे। पीएम मोदी ने कहा, 'एक अवॉर्ड वापसी गैंग आई। मैंने पूछा कि क्या-क्या वापस आया तो कुछ भी नहीं। उन्हें अवॉर्ड के तहत रुपये मिले हैं, लेकिन वापस नहीं आए। चुनाव पूरे होते ही अवॉर्ड वापसी गैंग घर में जाकर सो जाती है। आपने देखा होगा कि उनके झूठ की उम्र ज्यादा नहीं होती है। कुछ तो ऐसे हैं कि उनकी बालमृत्यु हो जाती है।'</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>'देश के गरीबों के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा'</strong></span></p>
<p>पीएम मोदी ने कहा, 'देश के लोग टैक्स देते हैं और अलग-अलग तरह से पैसे देते हैं। इस पर गरीबों का हक होता है। मैंने कहा था कि देश के गरीबों के इस धन पर कभी कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा और मैं इसके लिए चौकीदारी करता रहूंगा।' देश के 500 स्थानों पर बैठे लोगों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले और राष्ट्र के सम्मान में ही अपना गर्व अनुभव करने वाले लाखों लोगों से टेक्नॉलजी के माध्यम से मुझे मिलने का आज सौभाग्य मिला है। टीवी चैनलों के माध्यम से देश के करोड़ों परिवारों के साथ भी संवाद करने का मुझे सौभाग्य मिला है।' पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों की बौद्धिक मर्यादाएं होती हैं इसलिए वे ज्यादा सोच नहीं पाते हैं और वे यही सोचते हैं कि चौकीदार का मतलब सीटी, टोपी और डंडा से होता है, लेकिन असल में चौकीदार होना एक स्पिरिट है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>'चौकीदारी एक स्पिरिट है, जो देश के हर शख्स में है'</strong></span></p>
<p>पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं भी चौकीदार' महात्मा गांधी के ट्रस्ट्रीशिप के सिद्धांत पर आधारित है। पीएम मोदी ने कहा कि पढ़े-लिखे, अनपढ़, किसान, कामगार, नौकरीपेशा से लेकर देश का हर आदमी चौकीदार है। अब हर शख्स चौकीदार है तो फिर चोर कहां बचेंगे? जनता मेरे साथ है और मुझे पता है कि देश की जनता को राजा-महाराजाओं की जरूरत नहीं है, वह चौकीदार पसंद करती है। मुझे खुशी है कि चौकीदार के भाव का निरंतर विस्तार हो रहा है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>विपक्षियों पर कसा तंज, कहा- आलोचकों ने की थी मेरी प्रसिद्धि</strong></span></p>
<p>पीएम मोदी ने कहा, '2013-14 में जब देश का चुनाव चल रहा था, तब मैं देश के लिए नया था। सीएम के तौर पर ही मेरी थोड़ी बहुत पहचान थी, मेरे आलोचकों ने ही मेरी प्रसिद्धि ज्यादा की थी। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि उनके चलते ही पूरे देश में मेरे लिए जिज्ञासा पैदा हुई थी।' पीएम ने कहा, 'लोगों में यह जिज्ञासा पैदा हुई थी कि देश में तो अनेकों मुख्यमंत्री हैं, लेकिन यह क्या चीज है। इसके चलते ही बीजेपी ने मुझे यह दायित्व दिया और देश भर के लोगों से मिलने का मौका मिला। मुझे लगा कि मैं लोगों से क्या कहूंगा? तब मैंने कहा कि आप दिल्ली का जो दायित्व मुझे दे रहे हैं तो यह समझिए कि आप चौकीदार बैठा रहे हैं।'</p>
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…