हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की हॉट सीट पर काफी चर्चा में रहे पूर्व सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल ने आखिरकार कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मैं बीजेपी में ही रहूंगा और बीजेपी में रहकर ही देश की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कई पार्टियां संपर्क करती हैं लेकिन आखिरकार उन्हें निर्णय ले लिया है कि वह बीजेपी में ही रहेंगे।
दरअसल शुक्रवार को सुरेश चंदेल ने परिवार सहित माता नैना देवी के दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डालीं। उनके साथ बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे। साथ ही सुरेश चंदेल ने कहा कि माता श्री नैना देवी उन्हें शक्ति प्रदान करें कि वह प्रदेश की और देशवासियों की और सेवा कर सकें।