Follow Us:

CM यदि प्रदेश हित के मुद्दों को गाली-गलौज मानते हैं तो ये उनकी संकीर्ण सोच है: अग्निहोत्री

रविंद्र, ऊना |

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम पर पलटवार किया है। मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश हित के मुद्दों को उठाने को गाली-गलौज मानते हैं तो यह उनकी समस्या है। प्रदेश के मुद्दे को पर ऐसी बात सीएम की संकीर्ण सोच है और उनके मन की स्थिति का पता चलता है। मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा से कांग्रेस प्रदेश हित के मुद्दों को उठाने से पीछे नहीं हटेगी। कांग्रेस को कोसने से कोई फायदा नहीं।

मुकेश ने कहा कि सीएम के संक्षिप्त शीतकालीन प्रवास में भारी भरकम पुलिस की तैनाती का क्या कारण है, ओर छात्रों की बात सुनने के लिये सीएम को रुकना चाहिये था, पुलिस का एक्शन निदनीय व लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का मौका दिया है और कांग्रेस मुद्दों की राजनीति कर रही है। लेकिन भाजपा की सरकार इतनी कमजोर है कि वह मुद्दों से भागने का काम कर रही है। मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कभी पीछे नहीं हटी और भाजपा ने कभी कदम आगे नहीं बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश देवभूमि है और देवभूमि में देव संस्कृति है, ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्यूं यह संस्कृति भूल रहे हैं और गाली गलौच जैसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। क्या यह प्रदेश के मुख्यमंत्री की विपक्ष के लिए प्रयोग की गई ऐसी भाषा का समर्थन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीतकालीन प्रवास को नौटंकी बना दिया है और इस नौटंकी को जनता भी पसंद नहीं कर रही है। इसलिए मुख्यमंत्री को लेकर शीतकालीन पर आज प्रवास में कोई उत्साह जनता में नहीं दिख रहा है।

सीएलपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले को पुलिस जेरे साए ले जाया जा रहा है। क्या प्रदेश में मुख्यमंत्री को कोई खतरा है? उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के दौरे के दौरान पपरोला में जिस प्रकार से छात्राओं की बात को सुनने का समय मुख्यमंत्री ने नहीं निकाला और पुलिस ने लाठीचार्ज जैसा बल प्रयोग किया यह क्या ठीक हैं। उन्होंने कहा कि क्या प्रशिक्षुओं से सरकार को कोई खतरा है वे अपनी मांग रखना चाहते थे। मुख्यमंत्री ने उनको विश्वास आश्वासन दिया था यदि मुख्यमंत्री उनकी बात सुन लेते तो क्या अनर्थ हो जाता है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में कांग्रेस की हार पर जिस प्रकार चर्चा कर रहे हैं , भाजपा का प्रदर्शन भी देख लें की किस प्रकार से नेताओं की फौज लगाई गई और क्या प्रदर्शन रहा ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि यह जनता के ऊपर बोझ है ,महंगाई बढ़ाने वाला कदम है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीमेंट के रेट में भारी बढ़ोतरी हुई है और प्रदेश सरकार मौन बैठी है ,कोई कदम नहीं उठा रही है, जनता सीमेंट के दाम कम होने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सीमेंट के दाम पर कड़ाई से फैसला होना चाहिए । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों की बात करना मुख्यमंत्री को शायद पसंद नहीं है ,इसलिए बे बता भी नहीं पा रहे कि 2 साल में किस राष्ट्रीय मार्ग पर काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है ऐसे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार ,प्रशासन व पुलिस नाम की कोई चीज अब प्रदेश में नहीं हैं।