जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने जाने पर काफी खुश हैं। उन्होंने इस जीत के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता और वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया और साथ ही शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल के पांव छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। इस खुशी के माहौल में जयराम ठाकुर उस वक्त भावुक हो गए जब उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि अगर आज उनके पिता जिंदा होते तो वो उनकी इस जीत से बेहद खुश होते ।
बता दें पिछले वर्ष 25 दिसंबर को जयराम ठाकुर के पिता का देहांत हुआ था। जयराम के पिता जेठू राम लकड़ी की नकाशी में माहिर थे। बेहद साधरण परिवार से ताल्लुक रखने वाले जयराम ठाकुर मंडी के सिराज से विधायक का चुनाव जीते हैं। जयराम ठाकुर ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया और आज इसी संघर्ष की बदौलत वो राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि आज पिता जी ज़िंदा होते तो खुशी का मजा ही अलग होता पिता जी का आशीर्वाद हमेशा रहेगा ।