विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केन्द्र में इस बार यूपीए की सरकार बनेगी। केन्द्र सरकार की 5 साल की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ जनता अपना मन बना चुकी है। क्योंकि केन्द्र ने 2014 में देश की जनता के साथ जो वायदे किए उनपर मोदी सरकार खरा नहीं उतर पाई। काला धन वापिस नहीं आया, बेरोजगारी बढ़ी, राम मंदिर बन नहीं पाया, बुलेट ट्रेन चली नहीं आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। ऐसे में बीजेपी किस मुंह से वोट मांगेगी।
हिमाचल की जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। क़र्ज़ पर सरकार चल रही है, एमएच को लेकर लगातार जनता को गुमराह किया गया। बेरोजगारी बढ़ी है। अग्निहोत्री ने बीजेपी से सरकार से एक साल के विकास कार्यों को लेकर श्वेतपत्र मांगा है। हमीरपुर से चुनाव लड़ने के सवाल को अग्निहोत्री टाल गए। उन्होंने कहा कि 8 से 10 दिन में कांग्रेस प्रत्याशीयों के नाम तय हो जाएंगे।