Follow Us:

शिमला में 24 नवंबर से होने जा रही है भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक

पी.चंद |

उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। बैठक में भाजपा उपचुनावों में मिली हार पर समीक्षा और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंथन करेगी। इस बैठक में हिमाचल भाजपा प्रभारी और सहप्रभारी के साथ-साथ प्रदेश के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप करेंगे।

गुरवार को कार्यसमिती की बैठक की तैयारियों को लेकर संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन 24, 25 और 26 नवम्बर, 2021 को होटल पीटरहॉफ शिमला में होने जा रहा है।

पहले दिन 24 नवम्बर, 2021 को कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे।

उन्होनें बताया कि दूसरे दिन 25 नवम्बर, 2021 को प्रातः विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसके बाद प्रदेश पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया जाएगा। 26 नवम्बर, 2021 को प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी। बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा ने कार्यसमिति के सफल आयोजन के लिए संचालन समिति के 14 विभागों का गठन किया है।