हिमाचल में इंवेस्टरमीट के बाद इन्वेस्ट चाहे आए या नहीं आए लेकिन सुनने में आ रहा है कि इंवेस्टरमीट के बहाने कई अफ़सरो ने अपनी सेटिंग कर ली है। ख़बर तो यहां तक है कि बड़े अधिकारियों ने इन्वेस्टरों के साथ सेटिंग कर अपने रिश्दारों और बच्चों के लिए नोकरी का जुगाड़ कर लिया है। कुछ अफ़सर इन्वेस्टरों के साथ सांठ-गांठ करने में भी जुट गए हैं। हालांकि इन्वेस्ट के नाम पर अभी हिमाचल को कुछ नही मिला है लेकिन इससे अफसरों की चांदी होती दिख रही है।
वैसे भी सरकार पर शुरू से ही आरोप लगते रहे हैं कि मुख्यमंत्री अफसरों के हाथों की कठपुतली हैं ओर सरकार कुछ अफ़सर ही चला रहे है। ऐसे में इंवेस्टरमीट से लोगों को ज्यादा उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। उधर विपक्ष भी विधानसभा शीतकालीन सत्र में इंवेस्टरमीट को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है। यानी कि इंवेस्टरमीट का मुद्दा इस सत्र में खूब छाने वाला है। जिसमें सरकार को विपक्ष के सवालों के जबाब देने होंगे।